ब्रिटिश समुद्री विशेषज्ञों ने एक छः पैरों वाले हेक्सापस को पकड़ा है। इस अजीब तरह के जीव की जीभ भी ऑक्टोपस से छोटी है। माना जा रहा है कि यह ऑक्टोपस ही है जिसमें किसी तरह की असामान्यता के कारण ये विचित्रताएँ देखने को मिल रही हैं। उत्तर पश्चिमी इंग्लैंडमें ब्लैकपूल सी लाइफ सेंटर पर इस हेक्सापस की देखभाल करने वाले कर्मचारियों में से एक कॅरी डकहाउस का कहना है कि हमने इंटरनेट पर ढूँढने के अलावा कई एक्वेरियमों में बात की परंतु हर किसी ने इस तरह के ऑक्टोपस के मिलने पर हैरानी जताई है। |
ब्रिटिश समुद्री विशेषज्ञों ने एक छः पैरों वाले हेक्सापस को पकड़ा है। इस अजीब तरह के जीव की जीभ भी ऑक्टोपस से छोटी है। माना जा रहा है कि यह ऑक्टोपस ही है जिसमें किसी तरह की असामान्यता के कारण ये विचित्रताएँ देखने को मिल रही हैं। |
|
|
एक्वेरियम के कर्मचारियों ने इसे हैनरी नाम दिया है और बताया है कि इसे नॉर्थ वेल्स कोस्ट से पकड़ा गया है। शुरू में इसकी विचित्रता की तरफ कर्मचारियों का ध्यान नहीं गया था परंतु एक्वेरियम में लाने के बाद इसकी विचित्रताओं की तरफ ध्यान गया।
सामान्यतः ऑक्टोपस तीन हृदय और नीले रक्त के कारण जाने जाते हैं पर इसके छः पैर एक नई बात है। अगले महीने से यह दर्शकों के लिए भी रखा जाएगा।