एक मीटिंग में 3 कर्मचारी उपस्थित थे। मि. यॅलो, मि. ग्रीन और मि. ब्राउन। तीनों टाई लगाकर मीटिंग में आए थे पर किसी ने भी अपने नाम से मिलते-जुलते कलर की टाई नहीं पहनी है।
यह देखकर मि. यॅलो ने कहा कि क्या तुमने इस बात पर गौर किया कि हममें से किसी ने भी अपने नाम के रंग की टाई नहीं लगा रखी है। यह सुनकर दूसरा जेंटलमैन, जिसने ग्रीन टाई लगा रखी थी वह बोला- आप ठीक कह रहे हैं मि. यॅलो। इस जानकारी के आधार पर बताओ कि किसने किस रंग की टाई पहन रखी है? उत्तर इसी अंक में तलाशो।
उत्तर-
जैसा कि हमें पता है मि. यॅलो ने अपने नाम के रंग की टाई नहीं पहनी है। उन्होंने ग्रीन कलर की टाई भी नहीं पहनी है क्योंकि जिसने ग्रीन कलर की टाई पहनी है वह उनकी बात से सहमत है। इसका मतलब है कि मि. यॅलो ने ब्राउन कलर की टाई पहनी है।
अब मि. ब्राउन और मि. ग्रीन बचे और दो कलर की टाई बची- ग्रीन और यॅलो। अब शर्त पर ध्यान देते हैं कि किसी ने नाम के कलर से मैच करती हुई टाई नहीं पहनी है। तो मि. ग्रीन ने पहनी है यॅलो टाई और मि. ब्राउन पहनेंगे ग्रीन टाई।