एक व्यक्ति बहुत ज्यादा स्मोकिंग करता था और इसी कारण उसे इम्फीसेमा हुआ और उसकी मौत भी हो गई। मरने से पहले इस व्यक्ति ने अपनी अंतिम इच्छा यही जाहिर की कि मेरी कब्र पर जो पत्थर लगाओ उस पर लिख देना कि " मेरी मौत स्मोकिंग से हुई है"। है ना कमाल, कि इस व्यक्ति को समझ आई भी तो दुनिया से जाते-जाते।
व्हेअर इज पार्टी टूनाइट?
क्यूबेक में डेनिस डेन्नी रोबर्ज को पुलिस ने एक दुकान से शीतलपेय चुराते हुए पकड़ लिया है और इस जुर्म में उसे दो महीने की जेल की सजा हुई है। मजेदार बात यह है कि डेनिस उसी दिन जेल से छूटा था और जेल से छूटने की खुशी में पार्टी मनाने के लिए उसने शीतलपेय की बोतल चुराई थी। है ना कमाल... कि अब उसकी पार्टी जेल में मनेगी।