रूमानिया। दमकल यानी फायर ब्रिगेड में नौकरी पाने के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही थी। 25 वर्षीय एलिना मोदोरान पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने आई। एकदम लकदक शिफॉन का सफेद गाउन पहनकर और पीछे लहराता पच्चीस फुट के करीब।
परीक्षक चकित थे और परीक्षार्थी भी जरा खिसियानी थी। लेकिन क्या करती, घंटे दो घंटे पहले ही उसकी शादी हुई थी और वह सीधे चर्च से ही आ रही थी। शादी करवाने वाले धर्मगुरु ने उसे सख्त हिदायत दी थी कि शादी के दिन वेडिंग गाउन को उतारना अपशकुनी होता है।
शादी की तिथि-तैयारी सालभर पहले से ही हो गई थी इसलिए बेचारी एलिना न तो शादी आगे बढ़ा सकती थी और न ही परीक्षा।