Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पॉपकार्न बेचने वाले ने लिख दी फिल्म

हमें फॉलो करें पॉपकार्न बेचने वाले ने लिख दी फिल्म
, मंगलवार, 27 सितम्बर 2011 (11:22 IST)
स्टुअर्ट गैलप सिनेमा थिएटर में पॉपकॉर्न बेचने और सफाई का काम करते थे और पिछले इसी तरह 10 सालों तक मेहनत करते हुए उन्होंने एक साइंस फिक्शन नॉवेल‍ लिख डाला।

फिल्म वालों को यह नॉवेल पसंद आया और अब इस पर फिल्म बनेगी। स्टुअर्ट का पॉपकॉर्न बेचने वाले फिल्म लेखक बनने का सफर सचमुच एक अकल्पनीय सफर है पर इसके लिए इस शख्स ने बहुत मेहनत भी की है। वे शुरू से ही फिल्मों के शौकीन रहे और इसलिए उन्होंने अपने घर के पास थिएटर में ही काम ढूंढा ताकि फिल्मों के टच में रह सकें।

थिएटर में काम करते हुए वे छुट्‍टी में फिल्में देख लेते थे और इस तरह उनका काम चलता रहा। अब गैलप की फिल्म के लिए निर्देशक की तलाश की जा रही है और उसके मिलते ही फिल्म बनना शुरू हो जाएगी। बधाई ‍हो मिस्टर गैलप।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi