Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 13 March 2025
webdunia

फेसबुक ने 37 साल बाद मिलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें फेसबुक ने 37 साल बाद मिलाया
लंदन। ब्रिटेन में एक पिता और पुत्र 37 साल बाद एक-दूसरे से मिले हैं और इसका श्रेय जाता है सोशल नेट‍वर्किंग साइट फेसबुक को, जिस पर दोनों ने एक-दूसरे को पहचाना।

डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार 39 वर्षीय एंडी स्पीयर्स कोर्बेट जब महज दो साल के थे तभी उनके पिता ग्राहम कोर्बेट से साथ छूट गया क्योंकि पिता ने उनकी माँ को तलाक दे दिया। अब ग्राहम कोर्बेट 61 साल के हैं। वर्षों तक दोनों एक-दूसरे को ढूँढने का प्रयास करते रहे।

उन्होंने निजी जासूसी एजेंसियों की भी मदद ली लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दो सप्ताह पहले एंडी ने फेसबुक पर अपने पिता का नाम टाइप कर भेज दिया और तुरंत ही उन्होंने अपने पिता को पहचान लिया जिनकी शक्ल-सूरत उनसे मिलती थी।

उन्होंने कहा कि हालाँकि फेसबुक पर ग्राहम कोर्बेट नाम के 15 लोग थे लेकिन मैंने जब इस तस्वीर को देखा तो मेरा मन उसी पर अटक गया। मैं जानता था यह वही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi