Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाई-बहन पर महापुरुषों के विचार

भाई-बहन के बारे में महत्वपूर्ण विचार

Advertiesment
हमें फॉलो करें भाई-बहन पर महापुरुषों के विचार
- अरुंधति अमेड़कर
भाई-बहरिश्तबचपजुड़होतहैदोनोखेलते-कूदतबड़होतउनकरिश्तउतनस्नेहभरविश्वाभरहोतहैआपकलिपेरक्षाबंधत्योहाभाई-बहजुड़महत्वपूर्विचार :-

बहन के लि‍ए,

बहन एक ऐसी मि‍त्र है जि‍ससे आप बच नहीं सकते। आप जो करते हैं वो सब बहनों को पता रहता है।
- एमी ल

बहन बचपन की यादों की साझेदार होती है।
- पाम ब्राउ



बहन परि‍वार में आपका सबसे बड़ा प्रति‍द्वंदी रि‍श्ता है, लेकि‍न जब बहन बड़ी होती है तो वो सबसे मजबूत रि‍श्ता है।
- मारग्रेट मी

बहन आपकी हंसी में शरीक और आंसुओं को पोंछने वाली है।
- अज्ञा



ऊंघती हुई आलसी और नाजुक बहन तब शेरनी बन जाती है जब उसका भाई मुश्कि‍ल में हो।
-क्‍लेरा ऑर्टेग

बहन बचपन का वो प्‍यारा हि‍स्‍सा है जो कभी खो नहीं सकता।
- मेरि‍ऑन सी गैरेट



बहन एक ओर वि‍परीत ध्रुव है तो दूसरी ओर आपका आइना भी है
- अनाम

आप सारी दुनि‍या को अपनी बातों से बहला सकते हैं, बहन को नहीं।
- चेरलोट ग्र

आपकी ऊधमबाजी और शरारतें व्‍यर्थ हैं, अगर उनमें बहन शामि‍ल नहीं है।
- अनाम


webdunia
FILE

भाई के लि‍ए,

भाई प्रकृति‍ द्वारा प्रदत्त मि‍त्र है।
-जीन बापि‍स्‍ट लैगोव

बचपन में भाई दुश्‍मन होते हैं और बड़े होने पर वही रक्षक बन जाते हैं।
- अनाम



कई बार एक भाई होना, एक सुपर हीरो होने से कहीं अच्‍छा होता है।
- मार्क ब्राउ

दो आदमि‍यों से मि‍लकर एक भाई बनता है।
- इजरायल जेंगवि‍



अगर आप जानना चाहते हैं कि‍ आपकी होने वाली बीवी आपसे शादी के बाद कैसे पेश आएगी, तो उसे अपने छोटे भाई से बात करते हुए सुनें।
-सैम लि‍वेनस

भाई बहन से बड़ा हो या छोटा, वो बड़ा ही होता है।
- अनाम

(समाप्त)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi