इंग्लैंड। वेस्ट ससेक्स के एक स्कूल में बच्चों ने प्ले रखा। इस खास अवसर पर मेयर नोएल एटकिंस को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। बच्चों ने प्ले शुरू ही किया था कि कुछ ही मिनट बाद मुख्य अतिथि और उनकी पत्नी सोते दिखाई दिए। बच्चों ने जब यह देखा तो वे रोने लगे। यह सोचकर कि उनकी प्रस्तुति इतनी बोझिल है कि अतिथि महोदय को नींद आ गई। इसके बाद तो जैसे कि हंगामा मच गया।
बच्चों के माता-पिताओं ने इस तरह सोने के लिए एटकिंस महोदय की खूब निंदा की। इस बारे में सफाई देते हुए एटकिंस महोदय के प्रवक्ता का कहना था कि सर उस दिन सो जरूर रहे थे, पर खर्राटे उन्होंने बिलकुल नहीं लिए। उस दिन सर बहुत-सी मीटिंग्स में व्यस्त रहे और बिना घर गए सीधे बच्चों के प्ले में आ गए। थकान ज्यादा थी और इसलिए कुछ पल को उनकी झपकी लग गई। एटकिंस महोदय का कहना था कि उस दिन पत्नी ने जो दवाइयाँ दी थीं नींद उसी के कारण आ गई। अब और कहें भी क्या? बेचारे मेयर साहब...।