टॉप डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट्स
कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जो बचपन से ही क्रिएटिव होते है। ये वो विद्यार्थी होते है जो अपनी भावनाओं को अलग-अलग माध्यमों से व्यक्त करते है। कभी ड्राइंग के द्वारा, कभी किसी सुन्दर कलाकृति के द्वारा कभी नए-नए आइडियाज के द्वारा। ये वो विद्यार्थी होते है जिन्हें कभी समय का ध्यान नही होता यह अपनी ही दुनिया में खोए रहते है, भावुक होते है। सोशल साइंस विषय इनकों अच्छा लगता है। इनका कमरा बिखरा हुआ रहता है इनकी फेयर कॉपी अकसर गुम हो जाती है। ये विद्यार्थी कुछ नया करना चाहते है। ऐसे विद्यार्थी डिजाईनिंग के क्षेत्र में अपना बेहतरीन करियर बना सकते है डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाने के लिए 10वी कक्षा के बाद हमने कोई भी विषय लिया हो, हम इसके सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा दे सकते है। परीक्षा दो स्तरों की होती है कक्षा 12वी के बाद एवं स्नातक के बाद। सभी प्रवेश परीक्षाओं में हमारे एप्टीट्युड को टेस्ट किया जाता है। डिजाइनिंग का क्षेत्र आज बहुत व्यापक रूप ले चुका है, और टॉप करियर्स में से आता है अगर हमें लगता है कि डिजाइनर के रूप में हम अपनी पहचान बना सकते है उसके प्रारम्भिक संघर्षो से नही घबराते है तो निश्चित रूप से हम बेहतर जीवन की कल्पना कर सकते है।डिजाइनिंग केवल कपडों की ही नही होती है। इसमें ज्वेलरी डिजाइन, इंटीजर डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, एनीमेशन और फिल्म डिजाइन, टॉय एवं गेम डिजाइन और भी कई तरह के डिजाइन आते है, हम आपको रूचि के अनुसार क्षेत्र की चुनाव कर सकते है।
डिजाइनिंग के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी afd.india.com और afs.fashion.com पर बेहद रोचक तरीके से आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में बारे में टॉप संस्थानों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते है। अपना डिजाइनिंग का एप्टीट्युट भी टेस्ट कर सकते है। यहाँ पर हम कुछ डिजाइनिंग के टॉप इंस्टीट्यूट्स के नाम और वेबसाइट दे रहें है।1)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी - वेबसाइट www.nift.ac.in2)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद - वेबसाइट www.nid.edu.3)
द सेंटर फॉर एन्वायरनमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी - वेबसाइट www.cept.ac.in. 4)
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, दिल्ली - वेबसाइट www.Pearlacademy.com
5
सृष्टि स्कूल ऑफ आर्ट डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बैंगलुरु - वेबसाइट www.Srishti.ac.in.6)
जी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स (जिका), मुंबई - वेबसाइट www.ZICA.otg7)
कॉलेज ऑफ आर्ट्स, नई दिल्ली - वेबसाइट www.delhigovt.nic.in/arts8)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन, जयपुर - वेबसाइट www.iicd.ac.in.9)
डीजे एकेडमी ऑफ डिजाइन - वेबसाइट www.djad.in10)
एमएस यूनिवर्सिटी बरोड़ा, फैकल्टी फाइनल आर्ट्स - वेबसाइट www.MSU baroda.ac.in11)
स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (SOFT) - वेबसाइट www.softpune.com.इन सभी संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है जिसकी जानकारी हमें इनकी साइट से प्राप्त कर सकते है इन परीक्षाओं में कक्षा 10वी तक का मैथस, हमारी अंग्रेजी का ज्ञान और ड्राइंग एवं रिजनिंग को टेस्ट किया जाता है सामान्य ज्ञान भी परखा जाता है। गणित के लिए आर.एस. अग्रवाल एवं मैकमिलन पब्लिशर की किताबों से अध्ययन करें रिजनिंग के लिए आर.एस. अग्रवाल और एडगर थॉट इंग्लिश के लिए नार्मन लुईस और रेन मारर्टन और टाटा मेकग्रोहिल्स की किताबे देखे सामान्य ज्ञान के लिये मनोरमा ईयर बुक कॉम्पीटिशन सक्सेस रिव्यु इसके अलावा हमें चित्रकला में भी निपूण होना होगा जैसे की स्थिर वस्तुओं का चित्र गतिमान वस्तुओं का चित्र त्यौहार का चित्र, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन का चित्र, दो वस्तुओं का तुलनात्मक चित्र, अलग-अलग रंगो का मिलन से बनने वाले रंगों का ज्ञान भी आवश्यक है। यदि आप जे.जे. वालिया, रितु बेरी, आशीष सोनी, जैसे बनना चाहते है तो आगे बढे यह क्षेत्र आपके लिए कई संभावनाएँ लेकर आपका इंतजार कर रहा है।