Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 9 March 2025
webdunia

अल्जाइमर्स से 10 साल पहले ही सिकु़ड़ता है दिमाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्जाइमर्स से 10 साल पहले ही सिकु़ड़ता है दिमाग
लंदन। अल्जाइमर्स एक खतरनाक बीमारी है जिसमें इनसान सब कुछ भूल जाता है। यह बीमारी आपके दिमाग को इतना नुकसान पहुँचा सकती है यह आपने सोचा भी नहीं होगा। शोधकर्ताओं के मुताबिक जब तक अल्जाइमर्स बीमारी का पता चलता है, उससे दस साल पहले ही दिमाग सिकु़ड़ना शुरू हो जाता है।

एक जाँच में पता चला कि कुछ सेहतमंद लोगों का दिमाग सिकु़ड़ रहा था जबकि उनमें अल्जाइमर्स बीमारी की पहचान 10 साल बाद हुई। अमेरिकी वैज्ञानिकों की रिसर्च न्यूरोलॉजी नाम की पत्रिका में छपी है जो अल्जाइमर्स का पता लगाने का नया तरीका ईजाद करने में मदद कर सकती है। आमतौर पर यह बीमारी 65 साल की उम्र के बाद होती है । शोधकर्ताओं ने अध्ययन में उम्र के 70वें दशक में जी रहे स्वस्थ लोगों को शामिल किया। उन्हें दो समूहों में बाँटा गया ।

उन लोगों के दिमाग का शिकागो और मैसाचुसेट्स के अस्पतालों में स्कैन किया गया । उनकी जांच नौ साल तक जारी रही। रिसर्च के दौरान ५० लोग तो सामान्य रहे जबकि 15 लोगों को अल्जाइमर्स हो गया।

रिसर्च के खत्म होने पर पता चला कि उन 15 लोगों में दिमाग के कुछ खास हिस्से सिकु़ड़ने की प्रक्रिया देखी गई, जिन्हें अल्जाइमर्स हुआ था। मैसाचुसेट्स अस्पताल के डॉक्टर ब्रैड डिकरसन बताते हैं कि ये नतीजे शुरुआती हैं और इन्हें अभी रिसर्च के बाहर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi