Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एड्‍स से बचाएगा गाय का दूध

Advertiesment
हमें फॉलो करें एड्‍स से बचाएगा गाय का दूध
मेलबोर्न , बुधवार, 17 अक्टूबर 2012 (12:24 IST)
FILE
एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि गाय के दूध को आसानी से एक ऐसी क्रीम में बदला जा सकता है जो मानव को एचआईवी से बचा सकता है

मेलबोर्न विश्वविद्यालय के प्रमुख वैज्ञानिक मारिट क्रामस्की ने पाया कि जब गर्भवती गायों को एचआईवी प्रोटीन का इंजेक्शन दिया गया तो उसने उच्च स्तर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला दूध दिया जो नवजात बछड़े को बीमारी से बचाता है।

इस गाय द्वारा बछड़े को जन्म दिए जाने के बाद पहली बार दिए गए दूध को कोलोस्ट्रम कहा गया। हेराल्ड सन की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं की योजना इस दूध को क्रीम में बदलने से पहले उसके प्रभाव और सुरक्षा का परीक्षण करना है।

यह क्रीम महिलाओं को पुरुषों पर विश्वास किये बिना यौन संबंध बनाने के दौरान विषाणुओं से बचा सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi