कुत्ते भी होते हैं डिप्रेशन का शिकार
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (08:58 IST)
इनसान की तरह कुत्ते भी अवसाद के शिकार होते हैं। यह बात एक शोध में सामने आई है। कुत्तों को भी अकेलापन सताता है। शोध के अनुसार जब आप लंबे समय के लिए अपने चहेते कुत्ते को घर पर छोड़कर जाते हैं तो वह अकेलेपन का शिकार तो होता ही है, साथ ही, उसका स्वास्थ्य भी बिगड़ जाता है।शोध रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में लगभग 15 लाख कुत्ते अकेलेपन के शिकार हैं और उनमें अवसाद के वही लक्षण पाए गए जैसे कि अके ले रह रहे इनसानों में होता है। शोध में पाया गया कि बंद मकान के अंदर कुत्ते खीझते हैं और उनकी हरकतें बदल जाती हैं।शोध के दौरान विभिन्न नस्लों के 24 कुत्तों पर परीक्षण किया और पाया कि सभी कुत्ते अपने मालिक या घर में किसी एक खास व्यक्ति विशेष के न होने पर अपने आपको अकेला महसूस करने लगते हैं। अकेलेपन में उन्हें खाना भी अच्छा नहीं लगता और वह खाना छोड़ देते हैं। (एजेंसी)