Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...गड्ढे से गुजरने पर शोर नहीं करेगी कार

बिना शोर-शराबे के लें कार यात्रा का आनंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें ...गड्ढे से गुजरने पर शोर नहीं करेगी कार
FILE

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से आप बिना शोर-शराबे के अपनी कार यात्रा का मजा ले सकेंगे। यह तकनीक आपकी कार के किसी गड्ढे से गुजरने पर या किसी चीज से टकराने पर पैदा होने वाली आवाज को आपकी कार के अंदर तक पहुंचने ही नहीं देगी।

सिनसिनाती विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जो शोर की ध्वनि को तीव्र प्रतिक्रिया वाली ध्वनि तरंगों की मदद से नष्ट कर देता है। इससे आपको कार के अंदर सड़क पर पैदा हुई ध्वनि सुनाई नहीं देगी।

प्रमुख शोधकर्ता गुहुआ सन ने कहा, ‘अगले साल तक हम फोर्ड के साथ मिलकर इस सिस्टम का परीक्षण असली वाहनों पर करेंगे। यह सक्रिय शोर नियंत्रक प्रणाली एक गणितीय मॉडल है जो विपरीत तरंग द्वारा पहली ध्वनि तरंग की तीव्रता कम करने के सिद्धांत पर आधारित है।

इसे दूसरे शब्दों में कहें तो, ध्वनि तरंगों के चलने के कारण शोर सुनने में आता है। अगर कोई ध्वनि तरंग विपरीत दिशा में आने वाली तरंग से टकरा जाए तो दोनों विपरीत ध्वनि तरंगों के एक-दूसरे से मिल जाने पर इनकी आवाज में कमी आ जाती है।

शोर कम करने वाली ऐसी तकनीक जापान में लग्जरी कारों में लगी होती है। हालांकि शोधकर्ताओं का दावा है कि यह तकनीक सिर्फ सड़क पर पैदा होने वाले रोजमर्रा के शोर को कम करने के काम आता है। एक समान गति से चिकनी सड़क पर चलने वाली गाड़ी के लिए इन प्रणालियों का प्रयोग किया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi