जीवाश्म वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रेंगने वाले हिंसक हमलावर प्रकृति के प्राणी के जीवाश्म खोज निकाले हैं जिसके बारे में समझा जाता है कि वह डायनासोर के निवास से करीब 26 करोड़ 50 लाख साल पहले धरती पर घूमता था।
दक्षिणी ब्राजील के रियो ग्रांदे दू सोल में एक खेत से इस विशाल प्राणी की खोपड़ी खोदकर निकाली गई है। वैज्ञानिकों ने गूगल मानचित्र पर एक धब्बे को देखकर वहां जाकर जांच करने का फैसला किया और उसके बाद यह चीज सामने आई।
वैज्ञानिकों का मानना है कि कुत्ते के आकार का यह जानवर डायनासोर के धरती पर आने से पहले धरती पर रहता था और रेंगने वाले ऐसे प्राणियों के परिवार से ताल्लुक रखता था जिसका बाद में धरती से सफाया हो गया।
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार इस जीव का नाम पम्पाहोनस रखा गया है जो दिखने में डायनासोर जैसा था लेकिन डायनासोरों के धरती पर आने से पहले इसका खात्मा हो गया।
पहले समझा जाता था कि इस परिवार के जंतु केवल रूस, कजाकिस्तान, चीन और दक्षिण अफ्रीका में ही रहते थे लेकिन ताजा खोज से पता चलता है कि ये धरती के विभिन्न हिस्सों में फैले हुए थे। (भाषा)