Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिमाग में भी है एक फेसबुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिमाग में भी है एक फेसबुक
भले ही आपको यह बात सुनने में थो़ड़ी अजीब लगे लेकिन फेसबुक की तरह संरचना तो आपके दिमाग में ही मौजूद है जो आपके सोशल नेटवर्क को भी संचालित करती है।

एक ताजा अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि मस्तिष्क में बादाम के आकार का ऐसा प्रमस्तिष्क खंड यानी एमायगडाला होता है जो यह तय करता है कि व्यक्ति कितने दोस्त बना सकता है। एमायगडाला दिमाग के टेंपोरल लोब के अंदर स्थित होता है।

दिमाग में यह खंड जितना ब़ड़ा होगा व्यक्ति के दोस्तों का नेटवर्क भी उतना ही बड़ा होगा। एक अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने 19 से 83 वर्ष के लोगों से प्रश्नावली के माध्यम से पूछा कि उसके कितने दोस्त हैं या कितने समूह से वह संबद्ध है ।

'डेली मेल' की खबर के मुताबिक एमआरआईजी से बड़े प्रमस्तिष्क खंड और अधिक दोस्तों वाली जिंदगी के बीच सकारात्मक संपर्क पाया गया है। बॉस्टन में नोर्थ इस्टर्न विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता मनोविज्ञानी प्रो. लीजा बैरेट ने कहा कि यह निष्कर्ष सोशल ब्रेन थ्योरी के अनुरूप है जो यह कहता है कि मानव प्रमस्तिष्क खंड ब़ढ़ते जटिल सामाजिक विश्व से निबटने के लिए विकसित हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi