Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल के रोगियों के लिए सुरक्षित है सेक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल के रोगियों के लिए सुरक्षित है सेक्स
वॉशिंगटन , शनिवार, 21 जनवरी 2012 (10:24 IST)
दिल के दौरे का सामना कर चुके लोग फिर से यौन संबंध कायम कर सकते हैं। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने नए दिशानिर्देश जारी करते हुए यह खुलासा किया है।

अमेरिका के अग्रणी चिकित्सकों के संगठन ने कहा है कि अगर आप चहलकदमी करने अथवा सीढ़ियां चढ़ने के बाद सीने में दर्द महसूस नहीं करते और हांफते नहीं तो आपके लिए सेक्स सुरक्षित है। उन्होंने राय दी है कि दिल के सभी मरीजों को चाहिए कि वे फिर से यौन संबंध कायम करने से पहले अपने चिकित्सकों से राय लें।

हेल्थकॉम ने हयूस्टन में बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसन के ग्लेन एन लेविन के हवाले से कहा कि यह देखा गया है कि दिल की बीमारी का पता लगने अथवा इलाज करा चुके मरीज और उनके साथी अकसर फिर से यौन संबंध कायम करने को लेकर परेशान रहते हैं। कभी तो मरीज का साथी ज्यादा परेशान नजर आता है।

लेखकों के अनुसार यौन संबंध के दौरान दिल की समस्या विरल है। दिल के दौरों में यौन संबंधी गतिविधि से प़ड़ने वाला दौरा एक प्रतिशत से भी कम होता है। जो लोग नियमित तौर पर व्यायाम करते हैं, उनमें तो यह संभावना और भी कम होती है।

लेविन के अनुसार अधिकतर ह्दयरोग विशेषज्ञ अपने मरीजों के साथ इस विषय को नहीं उठाते और उनकी घबराहट और अवसाद के बारे में बहुत कम पूछते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi