देखकर जम्हाई नहीं लेते बच्चे
लंदन , रविवार, 5 दिसंबर 2010 (12:26 IST)
वयस्कों में आदत होती है कि अगर एक व्यक्ति जम्हाई ले रहा है अन्य भी स्वत: जम्हाई लेने लगते हैं लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि यह अवधारणा बच्चों के मामले में नहीं देखी जाती।ब्रिटेन में हुए एक नए अध्ययन में पाया गया है कि नवजात और छोटे बच्चे कम से कम पाँच वर्ष की उम्र तक दूसरों को जम्हाई लेते देखने पर उबासी नहीं लेते। असल में, जब दूसरा जम्हाई ले रहा हो तो वे कभी भी प्रतिक्रिया में खुद जम्हाई नहीं लेते।यूनिवर्सिटी ऑफ स्टिरलिंग के शोधकर्ताओं ने पाया कि नवजात तथा छोटे बच्चे दूसरों को देखकर जम्हाई लेने की समस्या से ग्रसित नहीं होते।प्रमुख शोधकर्ता डॉ. जिम एंडरसन ने कहा कि इस शोध से यह जानने में अधिक मदद मिलेगी कि मानव मस्तिष्क किस तरह विकसित होता है और आखिर मानव जम्हाई क्यों लेता है।उन्होंने कहा कि आखिर हम जम्हाई क्यों लेते हैं, इस तथ्य को बिल्कुल भी समझा नहीं गया है लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वयस्कों में यह बात ज्यादा पाई जाती है। जो लोग दूसरों की भावनाओं को ज्यादा अच्छी तरह समझते हैं उनमें दूसरों को देखकर जम्हाई लेने की संभावना ज्यादा होती है।शोधकर्ताओं ने 22 नवजातों को दूसरे बच्चों के जम्हाई लेते वीडियो फुटेज दिखाए और पाया कि वे प्रतिक्रिया में उबासी नहीं ले रहे हैं। (भाषा)