Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नकली व्हिस्की पहचानने वाली तकनीक

Advertiesment
हमें फॉलो करें नकली व्हिस्की पहचानने वाली तकनीक
अक्सर ठगे जाने वाले अल्कोहोल के शौकीन अब एक नई तकनीक से यह आसानी से पता लगा लेंगे कि जिस व्हिस्की को वह पी रहे हैं वह असली है अथवा नकली।

लीसेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक दल ने यह तकनीक विकसित की है जो बोतल के भीतर की शराब अथवा उसके लेबल से परावर्तित प्रकाश से यह अंतर पता लगा लेंगे।

न्यसाइंटिस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि मूल तौर पर खगोलीय अनुसंधान के लिए विकसित स्पेक्ट्रोमीटर से इसका पता लगाया जा सकता है। किसी बोतल और उसके डिब्बे से सतही तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन इस विधि से सटीक जानकारी मिलेगी।

नकली शराब में मिथेनॉल नामक रसायन की काफी मात्रा रहती है जो लीवर को नुकसान पहुँचा सकती है, साँस लेने में दिक्कत पैदा कर सकती है, आँखों की रोशनी छीन सकती है और जान भी ले सकती है।

सन् 2009 में यह पता लगा था कि रेडियोकार्बन डेटिंग का इस्तेमाल नकली शराब का पता लगाने के लिए किया जा सकता है। उससे पता लगाया जा सकता है कि उसमें कितना कार्बन 14 है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi