Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासा का अंतरिक्ष पेय रोकेगा बुढ़ापा

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासा का अंतरिक्ष पेय रोकेगा बुढ़ापा
लंदन , रविवार, 27 मई 2012 (11:58 IST)
FILE
अंतरिक्षयात्रियों को रेडिएशन से बचाने के लिए नासा द्वारा तैयार एक ‘अंतरिक्ष पेय’ चेहरे पर झुर्रियों और उम्र बढ़ने के संकेतों को केवल चार महीने में कम कर सकता है। ऐसा दावा अनुसंधानकर्ताओं ने एक परीक्षण के बाद किया है।

उताह विश्वविद्यालय के एक दल ने अपने अनुसंधान में पता लगाया है कि ‘एएस10’ नाम का यह मिश्रण नाटकीय तरीके से चार महीने में चेहरे पर झुर्रियों, दाग और धूप से झुलसने के निशानों को कम करता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने अपने प्रयोग की शुरुआत में 180 प्रतिभागियों की तस्वीरें लीं, जिनसे अलग-अलग तरह की रोशनी में चेहरे की स्थिति का आकलन किया गया। उसके बाद वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों को प्रतिदिन दो बार एएस10 पिलाकर चार महीने बाद तस्वीरें लीं।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार चार महीने बाद पराबैगनी (यूवी) किरणों के कारण हुए दागों में 30 प्रतिशत की और झुर्रियों में 17 प्रतिशत की कमी देखी गई।

एएस10 को अंतरिक्षयात्रियों के लिए पोषक पूरक तत्व के तौर पर विकसित किया गया है ताकि पृथ्वी के बाहर के वातावरण में मौजूद विकिरण के उच्च स्तर के नुकसानदायक प्रभावों से उनकी सुरक्षा हो सके।

इस पेय में ब्राजीली फल कुपुआसू के अलावा अकाई, एसिरोला, प्रिकली पीयर तथा यमबरी जैसे फलों का मिश्रण है जो सभी विटामिन तथा फाइटोकेमिकल प्रदान करते हैं। फाइटोकेमिकल को विकिरण के हानिकारक प्रभावों को रोकने के लिए जाना जाता है। इस मिश्रण में शामिल अन्य पदार्थों में अंगूर, ग्रीन टी, अनार और सब्जियां हैं।

विकिरण के तत्व शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के तत्वों को रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पेसीज (आरओएस) में बदल देते हैं जो कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। इस प्रक्रिया को कैंसर तथा अल्झाइमर जैसी बीमारियों से भी जोड़कर देखा गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi