Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नासा ने ली गतिशील तारे की तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें नासा ने ली गतिशील तारे की तस्वीर
लंदन , गुरुवार, 27 जनवरी 2011 (07:41 IST)
नासा के खगोलविदों ने एक अत्यधिक गतिशील तारे की छवि को कैद किया है। यह तारा धूल एवं गैस के बादलों को चीरता हुआ 54000 मील प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर तय कर रहा है।

नासा के दल ने एक घूमती वेधशाला डब्ल्यूआईएसई का इस्तेमाल किया जो पराबैगनी प्रकाश से आकाश में भीतर तक झांक सकती है। तारा अपने रास्ते से धूल और गैस को हटाता आगे बढ़ रहा है।

ओफिउचुस तारामंडल में मौजूद इस तारे को जेटा नाम दिया गया है। यह काफी गर्म नीले रंग का तारा है जो हमारे सूर्य से 65000 गुना अधिक चमकीला और उससे आकार में 20 गुना बड़ा है। यह 458 प्रकाश वर्ष दूर है जो धूल और गैस नहीं होने पर रात के वक्त नजर आता है।

खगोलविदों के अनुसार इसका जीवन 80 लाख साल होने की उम्मीद है जो हमारे सूर्य के जीवनकाल से काफी कम है। सूर्य दस अरब साल तक रहेगा। बाद में यह तारा अन्य तारों की तरह फट कर नष्ट हो जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi