‘जैसा बाप वैसा बेटा’ उक्ति को चरितार्थ करते हुए एक नए अध्ययन में कहा गया है कि बच्चा कैसा होगा, यह पिता की खानपान की आदतों पर बहुत हद तक निर्भर करता है।
कहते हैं हर बालक में एक पिता है। यह बालक आज क्या खाता-पीता है, उससे तय हो जाता है कि यही बालक कल जब पिता बनेगा तो उसकी संतान कैसी होगी। ‘सेल’ नामक जर्नल में यह शोध प्रकाशित हुआ है।
शोधकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पाया कि बालक के आहार से उसके वसा उपापचय जींस पर असर पड़ता है जो भविष्य में उसकी संतान के निर्धारण में अहम भूमिका अदा करता है।
अध्ययन में कहा गया है कि एक पिता की जीवनशैली उसके बच्चे को विरासत में मिल सकती है क्योंकि बालपन में आनुवांशिक गुण नए सिरे से व्यवस्थित होते हैं और खानपान की आदतें इसमें अहम भूमिका निभाती है। (भाषा)