पृथ्वी पर आ रही है सौर सुनामी....
लॉस एंजिल्स , शनिवार, 14 जुलाई 2012 (15:29 IST)
सूर्य की दावानल लपटों से उत्पन्न सौर सुनामी पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित करेगी। हालांकि वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उपग्रहों, विमानों तथा संचार की अन्य प्रणालियों के ज्यादा प्रभावित होने का खतरा नहीं है।कोलोराडो में अमेरिकी अंतरिक्ष मौसम अनुमान केंद्र के वैज्ञानिक जो कुंचेस ने कहा कि हमने पाया है कि सौर सुनामी के कारण हमारी विभिन्न प्रणालियों को कोई खतरा नहीं है।सौर सुनामी के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों में खूबसूरत कुदरती नजारा देखने को मिलेगा। आवेशित कणों के पृथ्वी के बाहरी चुंबकीय क्षेत्र पर बमबारी से उत्तरी ध्रुव के आकाश पर रंग -बिरंगी किरणों का अद्भुत नजारा दिखेगा। अमेरिका -कनाडा की सीमा और उत्तरी यूरोप में झिलमिलाता आभामंडल बनेगा। (वार्ता)