आप मानें या ना मानें वैज्ञानिकों ने ऐसा सुपरफास्ट कैमरा विकसित किया है जिसका आकार कुड़े के डिब्बे जितना है और यह प्रकाश की गति को खींच सकता है।
मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम का दावा है कि उनका सुपरफास्ट कैमरा क्षणों में प्रयोगशाला की कुप्पी के एक छोर से दूसरे छोर तक गमन करने वाले प्रकाश को कैद कर सकता है।
वैज्ञानिकों ने हालांकि कहा कि कैमरे को वाणिज्यिक तौर पर उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा।
एमआईटी मीडिया लैब के प्रो. रमेश रसकार ने द संडे टाइम्स को बताया कि कैमरे के बेहद तेज इमेजिंग से हम फोटोन के गमन का वास्तविक परीक्षण कर सकते हैं। (भाषा)