Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बर्लिन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी की कुछ रोचक नवीनताएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें बर्लिन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी की कुछ रोचक नवीनताएं

राम यादव

, सोमवार, 10 सितम्बर 2012 (14:51 IST)
PR
31 अगस्त से 5 सितंबर तक बर्लिन में चली इस प्रदर्शनी में केवल रेडियो, वीडियो और टेलीविजन उद्योग ने ही अपनी नवीनताओं की चमक-दमक नहीं दिखाई, डेस्कटॉप कंप्यूटर, नोटबुक, टैबलेट पीसी, आई पैड, स्मार्ट फोन, डिजिटल कैमरे और यहां तक कि घरेलू रसोई के उपकरण बनाने वालों ने भी अपनी सूझबूझ और भावी तकनीकी रुझान का परिचय दिया

स्वाभाविक ही था कि अक्टूबर के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 के पदार्पण की घोषणा को देखते हुए ऐसे छोटे-बड़े कंप्यूटर और स्मार्ट फोन पेश करने की होड़-सी लग गई थी, जो माइक्रोसॉफ्ट की इस नई 'टचस्क्रीन' प्रणाली को ध्यान में रखकर विशोष तौर पर विकसित किए गए हैं।

उदाहरण के लिए, टचस्क्रीन टैबलेट इंटरनेट पर सैर लगाने या सफर करते समय सिनेमा देखने के लिए तो बड़े हल्के-फुल्के और काम के साथी हैं। पर, यदि कभी उनकी मदद से कुछ लिखने की जरूरत पड़ गई, तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है, क्योंकि उनका अपना कोई कीबोर्ड नहीं होता। ऐसे में, स्क्रीन को स्पर्श करते हुए लिखना पड़ता है। इसमें समय लगता है, झल्लाहट होती है।

इस समस्या का समाधान हैं हाइब्रिड (वर्णसंकर, दोगले) टैबलेट। यानी, टैबलेट के ढक्कन के रूप में अलग से एक कीबोर्ड, जिसे जरूरत पड़ने पर टैबलेट के साथ जोड़ दिया जाए। एसस ई पैड ट्रांसफॉर्मर (Asus Eee Pad Transformer) को हाइब्रिड टैबलेट का आदि पूर्वज माना जाता है। अब तक तो वह केवल एन्ड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करता था, पर अब उसके नए संस्करण विंडोज-8 पर भी काम करेंगे। साढ़े 11, 13 और 14 इंच के स्क्रीन वाले ये नये टैबलेट, एसस के शब्दों में, "कनवर्टिबल अल्ट्रानोटबुक" भी कहला सकते हैं।

webdunia
PR
डेल कंपनी का XPS Duo 12 ऐसा हाइब्रिड टैबलेट है, जिसका साढ़े 12 इंच का स्क्रीन पैनल अपने अक्ष पर 360 अंश तक घुमाया जा सकता है।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में इस समय सबसे तेज-तर्रार सैमसंग कंपनी भला क्यों पीछे रहती।
webdunia
PR
उसने बर्लिन में जिन नवीनताओं की झड़ी लगा दी थी, उन में एक विंडोज-8 पर आधारित
ATIV Tab भी था। 10 इंच स्क्रीन और और 570 ग्राम वजन वाला यह टैबलेट अपनी सबसे मोटी जगह पर केवल 9 मिलीमीटर मोटा है और उसमें आगे व पीछे क्रमशः 5 मेगापिक्सल और 1.9 मेगापिक्सल के दो कैमरे भी लगे हैं।

बर्लिन में दिखाया गया सैमसंग की गैलेक्सी सीरिज का नया कैमरा स्वयं स्मार्ट फोन तो नहीं है, पर उसमें छिपे गुण किसी स्मार्ट फ़ोन में मिलते भी नहीं। वह स्मार्टफोन भी है, हालांकि उसका मुख्य काम फोटो खींचना है।

सोनी ने स्मार्ट फोन की अपनी एक्सपेरिया (Xperia) सीरीज के तीन नए मॉडल एक्सपेरिया टी, वी और जे तथा
webdunia
PR
साथ ही 'एक्सपेरिया एस' नाम का टैबलेट पेश किया। 'एक्सपेरिया एस' की सबसे बड़ी विशेषता यह बताई गई कि उसका फ्रेम एल्युमीनियम का है, स्क्रीन 9.4 इंच का एचडी (हाई डेफ़िनिशन) स्क्रीन है और उसमें 3-क्वाड कोर प्रॉसेसर लगा हुआ है। तीनों नए स्मार्ट फ़ोन 13 मेगापिक्सल तक के, यानी किसी अच्छे सामान्य डिजिटल कैमरे की तरह की स्पष्टता और बारीकियों वाले चित्र खींच सकते हैं। तीनों के डिस्प्ले एचडी स्तर के हैं।

भावी रसोईघर भी पूरी तरह ऑनलाइन होंगे। फ्रिज, ओवन, हॉटप्लेट, मिक्सर, कपड़े धोने या बर्तन साफ करने की मशीन या फिर हवा खींचकर फर्श और गलीचे आदि साफ करने के वैक्यूम क्लीनर को आफिस से, घर आते-जाते समय रास्ते में, या बैठकखाने में टीवी देखते हुए चालू-बंद और नियंत्रित किया जा सकेगा। सभी मशीनें इंटरनेट या घरेलू WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क) के द्वारा एक-दूसरे से जुड़ी होंगी।

webdunia
PR
जरूरी नहीं की कपड़ा धोने की वॉशिंग मशीन हमेशा सफेद ही हो, जैसा कि बर्लिन में देखा गया। यह भी जरूरी नहीं कि त्रिआयामी फ‍िल्में देखने के लिए सामने हमेशा एक 3डी टीवी हो। या हॉटप्लेट ऐसी हो कि खाना पकाते समय बर्तन तयशुदा जगहों पर ही रखने पड़ें। जर्मन सीमेंस कंपनी की बनाई इंडक्शन हॉटप्लेट पर हर आकार का बर्तन हर जगह बेतरतीब रखने की छूट है। खाना जलेगा भी नहीं, बशर्ते कि बर्तन इंडक्शन प्लेट के उपयुक्त है।

अब यह भी जरूरी नहीं कि कार हमेशा पेट्रोल से ही चले। फ़ोर्ड कंपनी की फ़ोकस इलेक्ट्रिक बिजली से चलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi