Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैठे रहना भूलिए, लंबी उम्र पाइए

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैठे रहना भूलिए, लंबी उम्र पाइए
वॉशिंगटन , सोमवार, 3 सितम्बर 2012 (14:38 IST)
FILE
अगर आप लंबी उम्र चाहते हैं तो बैठने की बजाए खड़े होना अपनी आदतों में शुमार कर लें। जी हां..अगर आप रोजाना तीन घंटे से कम बैठते हैं तो इससे आप अपने जीवन में दो साल और जोड़ सकते हैं।

‘एबीसी न्यूज’ के मुताबिक, शोधकर्ताओं का कहना है कि अधिक समय तक बैठे रहना भी सेहत के लिए नुकसानदेह होता है और इसका खतरा उतना ही है जितना धूम्रपान से होता है।

इससे इस बात का कोई संबंध नहीं है कि कोई कितना समय जिम में गुजारता है या ज्यादा मात्रा में साग सब्जियां खाता है बल्कि अगर आप लंबे समय तक बैठे रहते हैं तो इससे अपने जीवन के दिनों को कम ही करते हैं।

लुइसियाना के बाटोन रोगे में पेनिंगटन बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के अध्ययनकर्ता पीटर टी काटजमारजिक ने कहा कि अधिक समय तक बैठे रहना धूम्रपान से होने वाले नुकसान के जितना ही खतरनाक होता है।

चलते फिरते रहने या खड़ा रहने के दौरान शरीर का संतुलन बना रहता है। इससे उचित कसरत भी हो जाती है तथा हृदय संबंधी रोगों का खतरा भी कम हो जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi