खगोलविदों ने दावा किया है कि पिछले साल खोजा गया ग्रह, ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गर्म ग्रह है जहां तापमान 3200 सेंटीग्रेड है।
डेलीमेल की खबर के मुताबिक हमारे सौरमंडल के बाहर के डब्ल्यू ए एस पी -33 बी नामक इस ग्रह की कक्षा उसके तारे के काफी करीब है। उसके तारे का तापमान 7160 सेंटीग्रेड के आसपास है जबकि हमारे सूर्य का तापमान 5600 सेंटीग्रेड ही है। यह एंड्रोमेडा तारामंडल में 380 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
हालांकि वर्ष 2006 में ही खगोलविदों को डब्ल्यू ए एस पी -33 बी के तारे की टिमटिमाती रोशनी को देखकर ही उसके अस्तित्व का आभास हुआ था। यह ग्रह आकार में बृहस्पति से साढ़े चार गुणा बड़ा है । बुध सूर्य के चारों ओर जिस दूरी पर चक्कर लगाता है, यह ग्रह अपने तारे से करीब सात फीसदी कम दूरी पर उसका चक्कर लगाता है।
खगोलविदों के मुताबिक डब्ल्यू ए एस पी -33 बी 29.5 घंटे में अपने तारे का चक्कर लगाता है।
स्टाफोर्डशायर में कीले विश्वविद्यालय के एलीक्स स्मिथ की अगुवाई में यह अध्ययन हुआ है और ‘न्यू साइंटिस्ट’ पत्रिका मे यह प्रकाशित हुआ है। (भाषा)