Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रह्मांड की सबसे बडी़ संरचना की खोज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रह्मांड की सबसे बडी़ संरचना की खोज
FILE

खगोलविदों ने क्वासर्स के समूह के रूप में ब्रह्मांड की अभी तक की सबसे बडी़ ज्ञात संरचना की खोज की है। क्वासर्स का यह समूह इतना विशाल है कि अगर प्रकाश की गति से चला जाएं तो भी इस समूह को पार करने में चार अरब वर्षों का समय लगेगा।

ब्रिटेन की केंद्रीय लंकाशायर यूनिवर्सिटी द्वारा की गई इस खोज को रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के मासिक जनरल में प्रकाशित किया गया है साथ ही इसे सोसायटी की वेबसाइट पर भी डाला गया है।

क्वासर्स को ब्रह्मांड का सबसे अधिक चमकीला तत्व माना जाता है जिसमें ब्रह्मांड के निर्माण के शुरुआती दिनों से आकाशगंगाओं के नाभिकों से प्रकाश निकल रहा है जो अरबों प्रकाश वर्ष से प्रकाशमान है।

सोसायटी की वेबसाइट में कहा गया कि क्वासर्स के संबंध में 1982 से यह ज्ञात है कि यह तत्व एक-दूसरे के निकट आकर आश्चर्यजनक रूप से बडे़ संरचना बनाने की क्षमता रखते हैं और अंततः लार्ज क्वासर्स ग्रुप (एलक्यूजी) बनाते हैं। हाल ही में खोजे गए क्वासर्स समूह का विस्तार 500 मेगा पारसेक तक है और एक मेगा पारसेक का आकार 33 प्रकाश वर्ष के बराबर होता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi