मंगल ग्रह का सफर करेंगे 80 हजार लोग...
अंतरिक्ष यात्रा की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ‘स्पेस एक्स’ के संस्थापक एलन मस्क ने अगले दो दशक में 80 हजार लोगों को मंगल ग्रह भेजने की योजना का ऐलान किया है।मस्क वह पहले उद्यमी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सबसे पहले अपना निजी अभियान भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इस योजना की शुरुआत 10 लोगों को मंगल पर भेज कर होगी।उन्होंने कहा, ‘मंगल ग्रह पर आप ऐसी परिस्थिति पैदा कर सकते हैं जिसमें खुद को वहां बनाए रख सकें और उससे आगे बढ़ना ए बड़ी बात होगी।’ समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार मस्क ने अपनी ‘मुश्किल, लेकिन संभव’ योजना का विवरण पेश करते हुए कहा कि पहली यात्रा पर अधिकतम 10 लोगों को रवाना किया जाएगा। हर टिकट पर पांच लाख डॉलर लिए जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘टिकट की कीमत कम रखने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग इस यात्रा के लिए पैसा एकत्र कर सकें।’ (भाषा)