मादा छिपकली की नई प्रजाति रेस्तरां के मेन्यू में
वियतनाम में वैज्ञानिकों को छिपकली की एक नई प्रजाति मिली है और वह भी रेस्तरां के मेन्यू में। संरक्षणवादियों के एक समूह ने घोषणा की है कि छिपकली की इस प्रजाति को संयोग से पाया गया। इस प्रजाति में केवल मादाएं होती हैं और जो क्लोनिंग से अगली पीढ़ी तैयार करती हैं। छिपकली की यह प्रजाति पिछले साल दक्षिण-पूर्व एशिया के मेकांग नदी इलाके में मिली नई प्रजातियों में से एक है। वैज्ञानिकों ने कहा कि छह देशों में फै ला मेकांग इलाका जैविक तौर पर इतना विविध है कि हर रोज यहां लगभग एक नई प्रजाति पाई जाती है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ये जीव उन जैव विविध इलाकों में पाए गए हैं जहां जीवों के प्राकृतिक आवास कम हुए हैं, जंगलों की कटाई और जलवायु परिवर्तन हुए हैं।