आपको हर आदमी अपने जीवनसाथी के बुरे व्यवहार को माफ करने की सलाह दे सकता है, लेकिन कुछ मामलों में आपके लिए अपने अवज्ञाकारी जीवनसाथी के प्रति थोड़ी-सी शिकायत रखनी चाहिए।
टेनेसी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के दल ने नवविवाहित दंपतियों पर अध्ययन के आधार पर यह सुझाव दिया है। इस दल ने पाया कि जो नवविवाहित दंपति अपने जीवनसाथी के बुरे व्यवहार को माफ कर देते हैं, उन्हें उन व्यक्तियों की तुलना में अगले दिन और बुरे बर्ताव झेलना पड़ सकता है, जो ऐसा नहीं करते।
इस अध्ययन के लेखक जेम्स मैक नल्टी ने कहा कि ‘अच्छा कोई बात नहीं’ जैसे शब्द अवज्ञाकारी जीवनसाथी के मन में फैसले लेने में लापरवाही को बढ़ाते हैं इसलिए क्षमादान के लाभ को उसके जोखिम के साथ नापतौल करके देखा जाना चाहिए।
मैक नल्टी ने लाइव साइंस से कहा कि यदि आपने मुझे माफ कर दिया तो आप अच्छा महसूस कर सकते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि आगे क्या होगा। (भाषा)