रोबोट बनाएंगे इंसान को गुलाम
लंदन , बुधवार, 28 नवंबर 2012 (18:20 IST)
यह खबर आपको चौंकाएगी, डराएगी लेकिन साथ ही आगाह भी करने वाली है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोध वैज्ञानिक एक दिलचस्प अध्ययन में जुटे हैं। इसके तहत यह पता लगाने की कोशिश होगी कि क्या तकनीक के बढ़ते प्रभाव से एक दिन मानव सभ्यता खत्म हो जाएगी? सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ एक्सिस्टेंशिअल रिस्क (सीएसईआर) में इस बात पर भी अध्ययन होगा कि बॉयोटेक्नोलॉजी, कृत्रिम जीवन, नैनो टेक्नोलॉजी और जलवायु परिवर्तन से किस कदर खतरा बढ़ रहा है। वैज्ञानिकों ने कहा कि रोबोट्स के एक दिन दुनिया में विद्रोह करके इंसानों को अपना गुलाम बना लेने से जुड़ी चिंताओं को खारिज कर देना 'खतरनाक होगा। इस तरह की आशंका हाल की कुछ विज्ञान पर आधारित लोकप्रिय फिक्शन फिल्मों में जताई गई है। खासकर टर्मिनेटर सिरीज की फिल्मों के दौरान जिस तरह से स्काइनेट कम्प्यूटर सिस्टम को दर्शाया गया है, उससे इन आशंकाओं को बल मिला था। फिल्म में स्काईनेट ऐसा सिस्टम था जिसे अमेरिकी सेना ने विकसित किया था और उसके बाद वह अपनी एक सोच-समझ विकसित कर लेता है। हालांकि यह फिक्शन यानी कल्पना पर आधारित फिल्म थी। इसके बावजूद विशेषज्ञों का कहना है कि इस मुद्दे पर शोध किए जाने की जरूरत है। (एजेंसियां)