Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लकवाग्रस्त लोगों के लिए रोबोटिक ट्राउजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें लकवाग्रस्त लोगों के लिए रोबोटिक ट्राउजर
लंदन , रविवार, 5 दिसंबर 2010 (18:11 IST)
वर्ष 1997 में एक कार दुर्घटना के बाद लकवे का शिकार हुए एक इसराइली व्यवसायी ने ऐसा रोबोटिक ट्राउजर बनाने का दावा किया है जिसे पहनने के बाद लकवाग्रस्त लोगों को चलने और सीढ़ियाँ चढ़ने में मदद मिल सकती है।

इसके अविष्कारक अमित जोफेर का कहना है कि ‘रीवॉक’ नामक यह ट्राउजर पहनने के बाद लकवाग्रस्त व्यक्ति खड़ा हो सकता है, चल सकता है, आगे झुक सकता है और अपने शरीर के उपरी भाग को अलग-अलग तरीके से घुमाने में उसे दिक्कत भी नहीं होगी। लेकिन सहारे के लिए उसे बैसाखियाँ पकड़नी होंगी।

डेली मेल की खबर के अनुसार, रोबोटिक ट्राउजर में सेंसरों और मोटरों का इस्तेमाल किया गया है ताकि लकवाग्रस्त मरीजों के लिए चलना फिरना आसान हो सके।

इस ट्राउजर के व्यवसायीकरण के लिए जोफेर ने एक कंपनी ‘एर्गो मेडिकल टेक्नालॉजीज’ की स्थापना की। इसराइल और अमेरिका में कई चिकित्सकीय परीक्षणों के बाद यूनिटें जनवरी से दुनिया भर में विभिन्न पुनर्वास केंद्रों में इस ट्राउजर की बिक्री शुरू कर देंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi