शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर झील...
लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 14 जून 2012 (08:52 IST)
शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर खोज करते हुए वैज्ञानिक उस समय स्तब्ध रह गए जब उन्हें वहां मीथेन से भरी झील और कई तालाबों का पता चला। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्हें शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर मीथेन से भरी झील और कई तालाबों की मौजूदगी के बारे में संकेत मिले हैं।लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में तरल क्षेत्र की मौजूदगी नहीं हो सकती है क्योंकि उनका वाष्पीकरण हो जाएगा।अरिजोना विश्वविद्यालय के नक्षत्र वैज्ञानिक और खोज दल के नेतृत्वकर्ता कैटजहल ग्रिफीथ ने बताया कि यह खोज पूरी तरह से अप्रत्याशित है क्योंकि झीलें उष्णकटिबंधीय अक्षांशों में स्थिर नहीं है। (भाषा)