Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शराब पीने के बाद उग्र होने का राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शराब पीने के बाद उग्र होने का राज
लंदन , गुरुवार, 23 दिसंबर 2010 (19:38 IST)
FILE
क्यों कोई व्यक्ति शराब पीने से उग्र हो जाता है यह सवाल अक्सर मुँह बाये खड़ा रहता है लेकिन इसका कारण एक खराब जीन का होना पाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया कि एचटीआर2बी नामक जीन आमतौर पर शांति स्वभाव के व्यक्ति को एल्कोहोल के प्रभाव से उग्र बना देता है।

अनुसंधानकर्ताओं ने उग्र स्वभाव लोगों के डीएनए का उन लोगों के डीएनए से मिलान किया, जो उग्र नहीं थे।

'टेलीग्राफ' के अनुसार अध्ययन में पाया गया कि केवल एक डीएनए जो एचटीआर2बी जीन को अवरूद्ध करता है, वह आवेग के लिए जिम्मेदार है। यह जीन मस्तिष्क में कई तरह के स्वभाव को प्रभावित करने वाले सेरोटोनिन के बनने को प्रभावित करता है।

'नेचर पत्रिका' में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अनुसंधानकर्ताओं ने चूहों में भी यह प्रयोग किया। उनके उस जीन पर जब चोट की अथवा उसे प्रभावित किया तो वे अधिक उग्र हो गए।

मेरीलैंड में नेशनल इंस्टीट्यूट आन एल्कोहोल अब्यूज एंड एल्कोहोलिज्म के डॉ. डेविड गोल्डमैन के अनुसार दिलचस्प रहा कि हमने पाया कि इस तरह क्यों लोग व्यवहार करते हैं इसका कारण उनके जीनों का अलग होना ही एकमात्र कारण नहीं होता।

गोल्डमैन के अनुसार उग्र स्वभाव अथवा बिना सोचे हरकत करना आत्महत्या आक्रामक रवैये अथवा लती होने जैसे कई तरह के व्यवहारों के लिए जिम्मेदार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi