Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सबके सामने बैग खोलने से शर्माती हैं लड़कियाँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें सबके सामने बैग खोलने से शर्माती हैं लड़कियाँ
लंदन , शनिवार, 16 अप्रैल 2011 (11:45 IST)
किसी लड़की के बैग में देखना नहीं चाहिए, यह तो सब जानते हैं लेकिन हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि आखिर लड़कियों के बैग में ऐसा क्या होता है कि बैग इतना वजनी होता है।

एक सर्वे के मुताबिक ब्रिटिश महिलाओं के बैग का वजन औसतन 1.8 किलो होता है। लेकिन जब इन बैगों को खोलकर देखा गया तो इनमें ज्यादातर के बैग में फालतू सामान भरे पड़े रहते हैं। यहाँ तक कि इनके बैग में बहुत पुराने बिस्कुट के सिर्फ रैपर मिलेंगे। यानी बिस्कुट खा भी जाती हैं लेकिन इसके रैपर को बैग में छोड़ देती हैं।

यही कारण है कि अगर कोई बैग खोल ले तो लड़कियाँ शरमा जाती हैं। सर्वे के मुताबिक लड़कियों के बैग में चाबियों और मेकअप के सामान से लेकर खाने-पीने की चीजें पड़ी होती हैं।

कैलिफोर्निया ऑलमंड्स द्वारा कराए गए इस सर्वे में एक तिहाई महिलाओं ने माना कि अगर कोई उनका बैग देखेगा तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस होगी। एक चौथाई महिलाओं ने कहा कि वे हर पाँच महीने बाद अपना बैग बदल देती हैं। सर्वे में यह बात भी सामने आई कि हर महिला के पास औसतन 6 हैंडबैग्स हैं।

डेली एक्सप्रेस के मुताबिक कैलिफोर्निया ऑलमंड्स की डेरिला रेकिंड ने कहा इससे पता चलता है कि हम महिलाओं को अपने बैग्स से कितना प्यार है। (एजेंसियाँ)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi