खगोलविदों का मानना है कि उन्होंने अब तक के सबसे चमकीले और युवा घूमते तारे की खोज की है। तेजी से घूर्णन करने वाले या मिलीसेंकड पल्सर (अत्यधिक घनत्व का तारा) को जे1823-3021ए नाम दिया गया है।
यह पृथ्वी से 27,000 प्रकाश वर्ष दूर सेगीटेरियस तारामंडल में तारों के एक समूह में स्थित है जिसे ग्लोबुलर क्लसटर कहा जाता है।
अत्यधिक घनत्व का यह तारा अविश्वसनीयरूप से उच्च ऊर्जा वाली तीव्र गामा किरणों का उत्सर्जन करता है, जिसका शोधकर्ताओं ने पता लगाया और नासा के फेर्मी गामा रे स्पेस टेलीस्कोप का प्रयोग करके अध्ययन किया गया है।
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं के विश्लेषण के अनुसार तारा 2.5 करोड़ साल पुराना है..महज एक शिशु के समान है क्योंकि मिली सेकंड पल्सर एक अरब या इससे ज्यादा समय पुराने होते हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तारे की अत्यधिक चमक और युवावस्था चुनौती है कि सुपर ब्राइट मिलीसेकंड पल्सर कैसे बने और इनका विस्तार किस तरह हुआ। यह शोध जर्नल साइंस नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
एक अलग अध्ययन में खगोलविदों ने पहले अज्ञात नौ नए गामा किरण पल्सर की खोज की घोषणा की है । इसके लिए भी फेर्मी अंतरिक्ष टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया। (भाषा)