सर्न को मिला ब्रह्मांड के सृजन का सिरा
जेनेवा , बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (08:54 IST)
जेनेवा के निकट सर्न अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कहा है कि ब्रह्मांड के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हिग्स बोसोन के अस्तित्व का सिरा मिल गया है। हालाँकि उन्हें अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने योग्य आधार नहीं मिला है। भौतिकी नियमों के अनुसार हिग्स बोसोन विश्व की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला तत्व है।
ब्रिटेन के लीवरपुल विवि में भौतिकी के प्रोफेसर थीम्स बोकॉक ने कहा कि अगर हिग्स तत्व के अस्तित्व की पुष्टि होती है तो यह शताब्दी की सबसे बड़ी खोज होगी। भौतिक विज्ञानी ब्रह्मांड की रचना के ऐसे महत्वपूर्ण रहस्य से पर्दा उठा देंगे, जो ब्रह्मांड की रचना का महत्वपूर्ण आधार है। एटलस और सीएमएस अनुसंधान केंद्रों पर प्रयोग कर रहे वैज्ञानिकों ने अपनी उपलब्धि सर्न के एक सेमिनार में सबके सामने रखी। सर्न में वैज्ञानिक हिग्स बोसोन तत्व को प्रयोगशाला में निर्मित करने के लिए विशाल हाइड्रोजन कोलाइडर में तेज गति से अणुओं की टक्कर का प्रयोग कर रहे हैं।सीएमएस के वरिष्ठ वैज्ञानिक ऑलिवर बुचमुलर ने कहा कि दोनों ही प्रयोग आरंभिक रूप से एक ही ओर इशारा कर रहे हैं। एटलस प्रयोग के प्रभारी वैज्ञानिक फेबिओला जिआनोटी ने कहा कि उन्होंने अनुसंधान को एकल केंद्र पर सीमित किया है और 126 गिगा इलेक्ट्रॉन वोल्ट पर इसे किया जा रहा है। यह मानक हिग्स मॉडल की अनुमानित शक्ति के समान है। इस प्रयोग के सफल होने से ब्रह्मांड के निर्माण में भूमिका निभाने वाला महत्वपूर्ण तत्व मिल जाएगा।