Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान! भयानक सौर आंधी मचा सकती है तबाही

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावधान! भयानक सौर आंधी मचा सकती है तबाही
FILE
धधकते सूर्य की सौर आंधी से निकली भूचुंबकीय ज्वाला की लपटें पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने वाली हैं जिससे हवाई यातायात, बिजली ग्रिड, उपग्रह सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है

अमेरिकी अंतरिक्ष मौसम अनुमान केंद्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सूर्य से 2000 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से ज्वाला की लपटें निकली थीं, जो आमतौर पर सूर्य से निकलने वाली लपटों की रफ्तार से पाँच गुना ज्यादा है।

सेंटर के टेरी ओंसागेर ने कोलाराडो स्थित बोल्डर से कहा कि जब ये कण पृथ्वी से टकराते हैं तो वे हमारे सुरक्षा कवच को भेद कर चुंबकीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और इस भीषण ऊर्जा से पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में जबरदस्त उतार-चढ़ाव होता है और सब कुछ गड्डमड्ड हो जाता है।

यह ऊर्जा एयरलाइनों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली उच्च आवृत्ति वाली रेडियो संचार प्रणाली को बाधित कर देती है। एयरलाइनें उत्तरी अमेरिका, योरप और एशिया के बीच उत्तरी ध्रुव के पास नौवहन के लिए इस संचार प्रणाली का उपयोग करती हैं। इसलिए विमानों के कुछ मार्गों में बदलाव करना पड़ेगा। सूर्य की इन लपटों से बिजली ग्रिड और उपग्रह सेवाएं बाधित होने की आशंका है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रह रहे वैज्ञानिकों को सौर विकिरण के दुष्प्रभाव से अपने बचाव के लिए यान के विशेष हिस्से में जाने की सलाह दी गई है। केंद्र ने बताया कि इस सौर तूफान की तीव्रता औसत से तेज हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi