Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोने से होगा कैंसर का इलाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोने से होगा कैंसर का इलाज
वॉशिंगटन , मंगलवार, 9 अगस्त 2011 (15:19 IST)
FILE
आसमान छूता सोना अब केवल आभूषण बनाने के काम नहीं आएगा बल्कि कैंसर के इलाज में भी इसका उपयोग होगा।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय और ग्रिफिट विश्वविद्यालय की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय दल ने छाया तकनीक की मदद से बताया कि कैसे सोने का इस्तेमाल कीमोथरेपी में किया जा सकता है।

‘मेटालॉमिक्स’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि वैज्ञानिकों ने कोशिकाओं पर सोने के प्रभाव की पड़ताल की और इसे गैर नुकसानदेह पाया। इससे पहले के अध्ययनों में इस तकनीक को नुकसानदेह पाया गया था।

अध्ययन दल के अगुवा डॉ. लुईस वेडलॉक का दावा है कि एक तकनीक - नैनोस्केल सेंकेंडरी आयन मॉस स्पेक्ट्रोमेट्री की मदद से उपकोशकीय स्तर पर सोने से इलाज को कारगर पाया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi