Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरमंडल से बाहर मिला ग्रह

पृथ्वी से दोगुना ठोस है ग्रह

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरमंडल से बाहर मिला ग्रह
, मंगलवार, 3 मई 2011 (09:40 IST)
ND
वाशिंगटन। खगोल वैज्ञानिकों ने दावा किया है उसने सौरमंडल से बाहर पृथ्वी से दोगुना ठोस ग्रह का पता लगाया है । इसे वर्तमान का सबसे घना, ठोस ग्रह बताया गया है। सौर मंडल के बाहर स्थित ग्रह को एग्जोप्लैनेट कहते हैं । '55 कै नक्री-ई 'नामक यह ग्रह पृथ्वी से 60 प्रतिशत अधिक बड़ा, आठ गुना भारी है।

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, हारवर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया एट सांताक्रुज के अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल इस अनुसंधान में शामिल था।

कनाडा के माइक्रोवैरिएबिलिटी एंड आसिलेशंस ऑफ स्टार्स श्रेणी के अंतरिक्ष दूरबीन के निष्कर्षों पर आधारित यह अनुसंधान एआरएक्सआईवी डॉट ओआरजी ( arxiv.org) पर ऑनलाइन जारी हुआ है। यह निष्कर्ष एस्ट्रोफिजिक्स जर्नल लेटर में प्रकाशित होने वाला है। पृथ्वी से लगभग 40 प्रकाश वर्ष दूर 55 कै नक्री-ई, 55 कै नक्री-ए नामक एक तारे की कक्षा में इतना करीब स्थित है कि इसका वर्ष 18 घंटे से भी कम है।

यह पृथ्वी से दो गुना अधिक घना है यानी यह सीसे जितना घना है। यह अस्तित्व में मौजूद सबसे घना ठोस ग्रह है। इस ग्रह की सतह का तापमान संभवतया 2700 डिग्री सेल्सियस है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi