Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाथ के इशारे से चलेंगे टीवी

एक ही टीवी पर दो प्रोग्राम देख सकेंगे दर्शक

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाथ के इशारे से चलेंगे टीवी

राम यादव

बर्लिन की प्रदर्शनी में दक्षिण कोरिया की दो कंपनियाँ 140 सेंटीमीटर तिरछी लंबाई (विकर्ण) वाले बड़े आकार के 'ओलेड' टीवी पैनल दिखा रही थीं। उन में से एक 'सैमसंग' के प्रवक्ता का कहना था कि 'ओलेड' पैनल बहुत पतले और लचीले होने के साथ-साथ रंगों की 20 प्रतिशत अधिक छटा बिखेरते हैं और रंग या दृश्य परिवर्तन के समय, एलसीडी डिस्प्ले की तुलना में, एक हज़ार गुना अधिक फुर्ती दिखाते हैं।

सैमसंग ने अपने टीवी पैनल को बिल्कुल पतला रखने के लिए सारे केबल और कनेक्शन-प्वाइंट उसके स्टैंड में छिपा दिये हैं। इंटरनेट सुविधा से लैस इस टीवी पर दो अलग-अलग दर्शक एक ही समय दो अलग-अलग कार्यक्रम भी देख सकते हैं।

तब भी, असली समस्य़ा यह है कि 'ओलेड' टीवी अभी बहुत मंहगे हैं। जापान की पैनासॉनिक कंपनी के यूरोप-प्रमुख लौराँ अबादी के शब्दों में "व्यापक उपभोक्ता बाज़ार की दृष्टि से ओलेड तकनीक अभी परिपक्व नहीं है।"

उनका कहना है कि उसे अभी लंबे समय तक एलसीडी तकनीक के साथ सह-अस्तित्व निभाना पड़ेगा। अबादी की इस टिप्णी के पीछे यह कुढ़न भी हो सकती है कि उनकी अपनी कंपनी पैनासॉनिक इस दौड़ में कुछ पिछड़-सी गई है। वह जापान की ही सोनी कंपनी के साथ मिल कर इस दिशा में काम कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi