हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के पांगी घाटी में रूपहली नीली तितली की दुर्लभ प्रजाति मिली है।
यह तितली सामान्यत: समुद्र से 3000 मीटर की उँचाई पर घास के मैदान में जंगलों से बाहर जुलाई के दौरान नजर आती है जब उन स्थानों पर देर से फूल खिलते हैं।
भारतीय प्राणिविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान के सोलन स्थित उच्च शिखर क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी अवतार कौर सिद्धू ने बताया कि ये तितलियाँ पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उँचे स्थानों पर पाई जाती थीं लेकिन पहली बार यह पांगी घाटी में दिखी हैं।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने पिछले साल इस घाटी का सर्वेक्षण किया और उन्हें तितलियों की नई प्रजातियाँ मिलीं। (भाषा)