rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म मिला

Advertiesment
हमें फॉलो करें डायनासोर
टोरंटो , शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012 (15:15 IST)
FILE
कनाडा के वैज्ञानिकों ने अमेरिका के पहले उड़ने वाले डायनासोर के जीवाश्म को ढूंढ निकाला है

करीब साढ़े सात करोड़ साल पुराना यह जीवाश्म को कनाडा के अल्बर्टा में पाया गया। इस जीवाश्म के साथ साथ शुतुरमुर्ग जैसे दो वयस्क जीवों के भी अवशेष मिले हैं जिसे ‘ओर्निथोमिमिड्स’ कहा जाता है।

अभी तक पंख वाले डायनासॉर के अवशेष सिर्फ चीन और जर्मनी में ही पाए गए थे। शुतुरमुर्ग जैसे डायनासोर को फिल्म जुरासिक पार्क में भी दिखाया गया है।

अमेरिकी जर्नल ‘साइंस’ में कहा गया है कि इन ‘ओर्निथोमिमिड्स’ डायनासोरों के पंख भी रहे होंगे।

इस शोध को अंजाम देने वाली दारला जेलेनित्सकी का कहना है कि इन डायनासॉरों की खास बात यह थी कि इनके बड़े हो जाने पर ही इनमें पंख पनपते थे। यही बात इनको पक्षियों से अलग करती थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi