Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्तनपान एचआईवी संक्रमण रोकने में मददगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एचआईवी
वॉशिंगटन , गुरुवार, 16 अगस्त 2012 (18:48 IST)
FILE
वैज्ञानिकों ने कहा है कि मां के दूध में एक ऐसा विशेष कार्बोहाइड्रेट होता है जो संक्रमित मां से उसके शिशु में एचआईवी के पहुंचने के खतरे को घटा देता है

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि मानव दूध ओलिगोसैक्राइड्स नामक कुछ बायोएक्टिव अवयव की उच्च मात्रा प्रसव के पश्चात मां से शिशुओं में एचआईवी को पहुंचने से रोक देती है।

सैन डिएगो चिकित्सा विद्यालय के बाल चिकित्सा विभाग के सहायक प्रोफेसर लार्स बोडे ने कहा कि विकासशील देशों में एचआईवी संक्रमित मां असमंजस में होती है कि वह अपने शिशुओं को स्तनपान कराए या नहीं।

बोड और उनके सहयोगी यह जानने में जुटे थे कि स्तनपान करने वाले शिशुओं का एक बड़ा हिस्सा कई महीनों तक अपनी मां का दूध पीने के दौरान एचआईवी-1 के संपर्क में रहता है, लेकिन वह उसके गिरफ्त में नहीं आता।

यदि एंटीरेट्रोवायरल दवा नहीं भी दी जाए तो केवल 10 से 15 फीसदी शिशुओं में ही एचआईवी संक्रमित मां से एचआईवी संक्रमण होगा।

यह अध्ययन अमेरिकन जर्नल क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi