Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखीमपुर मामले में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा

हमें फॉलो करें लखीमपुर मामले में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा
, शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (11:28 IST)
लखीमपुर खीरी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे तलब किया गया था। आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन अब तक वह नहीं पहुंचे हैं। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गए हैं।
 
गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष को लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में पेश होने के लिए कहा था। हिंसा में रविवार को 4 किसानों समेत 8 लोग मारे गए थे। आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में आने के लिए कहा गया था। इस बाबत नोटिस उनके आवास के बाहर चस्पा किया गया था।
 
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों में बनबीरपुर गांव के लवकुश और निघासन तहसील के आशीष पांडेय शामिल हैं। पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गई थी।
 
किसानों ने दावा किया था कि आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे। हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्ईय टीम का गठन किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर : राम रहीम हत्या के एक और मामले में दोषी, 12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा