Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

लखीमपुर खीरी में फिर से इंटरनेट सेवा बंद, पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ मंत्री पुत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lakhimpur Kheri
, शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (23:37 IST)
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद तनाव के चलते शुक्रवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। प्रशासन इससे पहले भी इंटरनेट सेवा बंद कर चुका है। 
 
जिला प्रशासन ने बुधवार को भी राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर जिले में इंटरनेट बंद कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 3 अक्टूबर को प्रदर्शन के लिए खड़े किसानों को कुचलने से 4 की मौत हो गई थी, जबकि इस घटना के बाद भड़की हिंसा में भी 4 लोगों की मौत हो गई थी। 
 
इस मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट में 353 करोड़ की लागत से बनी बिल्डिंग का लोकार्पण, कई रूटों पर हवाई सेवा हुई शुरू