Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lal kitab : चांदी की डिब्बी के 2 उपाय, धनवान बनाए

हमें फॉलो करें Lal kitab : चांदी की डिब्बी के 2 उपाय, धनवान बनाए

अनिरुद्ध जोशी

, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (13:27 IST)
लाल किताब में चांदी की डिब्बी के कई उपयोग बताए गए हैं। यहां प्रस्तुत है लाल किताब का एक उपयोग और दूसरा ज्योतिष शास्त्र का उपयोग। दोनों ही उपाय करके आप धन समृद्धि बढ़ा सकते हैं।
 
 
1. चांदी की डिब्बी में जल : चांदी की डिब्बी में पानी भरकर उसे तिजोरी में रखें। पानी के सूख जाने पर दोबारा भर लें। चतुर्थ में राहु हो तो डिब्बी में शहद भरकर घर के बाहर भूमि में दबाएं। सप्तम में राहु हो तो डिब्बी में नदी का जल भरकर उसमें चांदी का एक टुकड़ा डालकर घर में रखें। तिजोरी में रखने वाली डिब्बी से धनलाभ होगा। इसे चंद्र और शनि की युति अर्थात विषयोग से भी राहत मिलेगी।
 
 
2. चांदी की डिब्बी में जड़ : अर्क (अकोड़ा), छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल की जड़, गूलर की जड़ खेजड़े की जड़, दुर्वा एवं कुशा की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें। जीवन में कभी असफलता नहीं आयेगी, नवग्रह शांत रहेंगे सुख सम्प की बढ़ोरी होगी। धन लक्ष्मी प्राप्ति के टोटकों में यह टोटका अनुभूत सिद्ध प्रयोग है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Astrology and Health : आपकी जन्म पत्रिका बता देती है आप कब होंगे बीमार, पढ़ें Interesting जानकारी