Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदेशी भाषा की देशी डिग्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें विदेशी भाषा की देशी डिग्री
इन दिनों विदेशी भाषा के जानकारों के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्‍ध हैं। विदेशी भाषा सीखने के इच्‍छुक युवा दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के फ्रेंच, जर्मन, स्‍पैनिश और इटैलियन भाषा में एम. ए. के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।

इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश से पूर्व प्रवेश आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की न्‍यूनतम योग्‍यता संबंधित भाषा में न्‍यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक है।

यदि संबंधित भाषाओं में स्‍नातक की डिग्री ना हो तो प्रवेश का इच्‍छुक उम्‍मीदवार, अन्‍य विषय में न्‍यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्‍नातक हो और उसने इटैलियन, फ्रेंच, जर्मन या स्‍पैनिश में एडवांस डिप्‍लोमा कर रखा हो।

प्रवेश परीक्षा प्रारू
प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में लेखन क्षमता को परखने के लिए निबंध, रिपोर्ट व लेख आदि लिखने को दिए जाते हैं। इसमें विदेशी भाषा के साहित्‍य और उसके प्रमुख लेखकों के बारे में भी प्रश्‍न आते हैं। लिखित परीक्षा के बाद उम्‍मीदवार को साक्षात्‍कार से गुजरना होता है।

कुल सीटें
फ्रेंच, इटैलियन, जर्मन और स्‍पैनिश चारों भाषाओं में एम.ए. के लिए 15-।5 सीटें उपलब्‍ध हैं।

प्रवेश परीक्षा
7 जुलाई 2007

आवेदन की अंतिम तिथि
30 जून 2007

संपर्क सूत्र
डिपार्टमेंट ऑफ जर्मनिक एंड रोमन स्‍टडीज,
37, आर्ट फैकल्‍टी बिल्‍डींग, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी,
नार्थ कैम्‍पस, दिल्‍ली-110007

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi