Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अच्‍छी भाषा, अच्‍छा करियर

हमें फॉलो करें अच्‍छी भाषा, अच्‍छा करियर
नूपुर दीक्षित

अच्‍छा करियर बनाने के लिए भाषा पर अच्‍छी पकड़ होना बहुत आवश्‍यक है। बहुत से किशोर स्‍कूल स्‍तर पर ही इस सोच को अपना लेते हैं, कि हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषयों में क्‍या रखा हैं।

ऐसा सोचकर वे लोग अपना पूरा ध्‍यान केवल विज्ञान और गणित जैसे विषयों पर केंद्रीत करते हैं। अगर आप भी अपने स्‍कूली और कॉलेज पाठ्यक्रम में 'भाषा' को ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण नहीं मानते हैं। तब अपनी सोच को बदलिए, भाषा ना केवल करियर निर्माण वरन् व्‍यक्तित्‍व विकास का भी एक अहम हिस्‍सा है।

सौम्‍या भी स्‍कूल और ग्रेजुएशन के दौरान हिंदी और अंग्रेजी जैसे अनिवार्य विषयों को एक बोझ समझा करती थी। उसे लगता था कि इन विषयों को पढ़ने में समय देना, समय की बर्बादी है।

जब ग्रेजुएशन के बाद एक नौकरी के लिए सौम्‍या को समूह चर्चा में भाग लेना पड़ा, तब उसे भाषाज्ञान की अहमियत महसूस हुई।

सौम्‍या की तरह ही कई लोग पढ़ाई के दौरान खासतौर पर ग्‍यारहवीं और बारहवीं के छात्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी अन्‍य भाषा की पढ़ाई पर खास ध्‍यान नहीं देते। उन्‍हें लगता है कि इन विषयों में आसानी से पास हुआ जा सकता है।

यह सच है, कि इन विषयों में आसानी से उत्‍तीर्ण हुआ जा सकता है। यदि इन विषयों पर थोड़ा भी ध्‍यान दिया जाए, तो ये विषय स्‍कोरिंग में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

भाषा पर अच्‍छी पकड़ एक ओर आपके व्‍यक्तित्‍व में चार चाँद लगाती है, वहीं आपके संवाद कौशल में वृद्धि भी करती है।

शुद्ध उच्‍चारण और शुद्ध लेखन मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्‍छुक युवाओं के लिए तो अनिवार्य होता है। न्‍यूज रीडिंग और रेडियों जॉकी जैसे ग्‍लैमरस जॉब्‍ा के लिए भी भाषा पर पकड़ होना पहली शर्त होती है। केवल मीडिया ही नहीं किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने में भाषा का सही ज्ञान आपको सफलता पाने में मदद करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi