Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटकथा लेखक के रूप में बनाए करियर

हमें फॉलो करें पटकथा लेखक के रूप में बनाए करियर
NDND
नूपुर दीक्षित
भाषा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मौजुद अनेक संभावनाओं में से एक है, पटकथा लेखन। इस करियर में ग्‍लैमर, नाम, पैसा, शोहरत सबकुछ हैं। टेलीविजन चैनलों की बढ़ती माँग और डेली सोप की लोकप्रियता के चलते, इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गए हैं।

इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भाषा पर अधिकार होने के साथ-साथ रचनात्‍मकता का होना बहुत जरूरी हैं। भाषा पर आपका अधिकार जितना अच्‍छा होगा, आपका शब्‍द भंड़ार जितना समृद्ध होगा, आप अपने लेखन में उतने ही नवीन प्रयोग करने में सक्षम होंगे। अपने भाव और विचारों को बेहतर ढ़ंग से अभिव्‍यक्‍त कर पाएँगे।

पटकथा लेखन कहानियाँ लिखने और कविताएँ लिखने से कुछ अलग होता है। पटकथा में आपके द्वारा लिखी गई हर बात का फिल्‍मांकन किया जाता है। इसमें लेखक को यह सोचकर लिखना पड़ता हैं, कि उसके द्वारा लिखी गई कहानी पढ़ी नहीं देखी जाएगी। उसकी मेहनत का परिणाम उसे पटकथा के फिल्‍मांकन के बाद मिलता है।

कैसे करे शुरुआत
पटकथा लेखन मीडिया क्षेत्र से जुडे़ पाठ्यक्रमों का हिस्‍सा होता है। कुछ विश्‍वविद्यालयों में जनसंचार या इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के पाठ्यक्रमों में पटकथा लेखन को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। इसके अतिरिक्‍त इग्‍नू इंदिरा गाँधी राष्‍ट्रीय मुक्‍त विश्‍वविद्यालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में रचनात्‍मक लेखन के कोर्स में पटकथा लेखन को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाता हैं।

अच्‍छे कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद कैम्‍पस प्‍लेसमेंट के द्वारा भी नौकरी मिलने की संभावना होती है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में भविष्‍य बनाने का सपना संजो रहे युवाओं को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि टेलीविजन का क्षेत्र अपार संभावनओं से भरपूर हैं, तो यहाँ पर संघर्ष भी बहुत करना पड़ता हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi